देहरादून में इस बिल्डर से फ्लैट लेने वालों के साथ बड़ा धोखा, लोगों के पैसे लेकर हुआ फरार
देहरादून: देहरादून में इन दिनों ज़मीन और फ्लैट सम्बंधित कई घोटाले देखे जा रहे हैं।
अब पुष्पांजलि इंफ्राटेक की पोल खुली है।यह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई है। उन्होंने कई लोगों के पैसे लिए और फ़रार हो गए। पुलिस के मुताबिक, पुष्पांजलि के निदेशक दीपक मित्तल और राखी मित्तल के खिलाफ 8 मुकदमे फ्लैट बुक कराने वालों की शिकायत पर दर्ज किए जा चुके हैं। परियोजनाओं में फ्लैट बुक कराने वाली की रकम लेकर यह दोनों फ़रार हो गए हैं। वहीं फ़रार बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।
चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। दरअसल दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल पुष्पांजलि बिल्डर्स के मालिक थे। उनपर थाना डालनवाला और थाना राजपुर पर लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में धोखाधड़ी से उनके पैंसे हड़पने के संबंध में 8 मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ थाना राजपुर में फरार और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों के ऊपर पुलिस ने 50-50 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।