देहरादून में उफनते नाले ने मचा दी तबाही
देहरादून: प्रदेश में लगातार जारी बारिश के चलते जगह-जगह आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच एक डराने वाली तस्वीर देहरादून के रायपुर से आई है।
यहां सोमवार देर रात शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच बहने वाला नाला ऊफान पर आ गया। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में चार मकान और चार दुकानें ध्वस्त हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। देर रात को नाले के आस-पास रहने वाले सभी लोगों को हटाते हुए उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। नाले के ऊफान को कम करने के लिए नाले में गिरे मलबे को हटाया गया। शांति विहार और सपेरा बस्ती में भारी नुकसान हुआ है।
यहां शांति विहार में मदन सिंह नेगी व अवधेश मित्तल का मकान ध्वस्त हो गया। जबकि दिनेश अग्रवाल व शमीम की दुकान भी ढह गई। इसी तरह सपेरा बस्ती में रहने वाले राजू व सुरेंद्र का मकान ध्वस्त हुआ है। पीड़ित परिवार गहरे सदमे में हैं और राहत की बाट जोह रहे हैं। थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि सोमवार देर रात अत्यधिक बारिश की वजह से नाला उफान पर आ गया था। सूचना पर वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। रात के वक्त सभी लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। घटना में कुछ मकान और दुकानें ध्वस्त हुई हैं। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।