देहरादून में एक साथ कई पेट्रोमेक्स सिलेंडर हुए ब्लास्ट, लगी भीषण आग; 70 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
लक्ष्मण चौक स्थित खुडबुड़ा बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि 8 से 10 छोटे सिलेंडर फटने के कारण आग लगी।आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह मकान के अंदर रह रहे करीब 60 से 70 लोगों को तत्काल रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था।आग से बच्चों के झुलसने की सूचना
आग इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों में भी सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग के कारण मानव क्षति तो नहीं हुई लेकिन पूरा सामान जल गया। आग से कुछ बच्चों के झुसलने की सूचना मिली है।