उत्तराखंडदेहरादूनबिज़नेसव्यापार

देहरादून में बढ़ गए प्रॉपर्टी रेट, राजपुर रोड पर सबसे महंगी हुई जमीन..जानिए कहां कितने दाम बढ़े

उत्तराखंड में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं। करीब 33 साल बाद पूरे उत्तराखंड में जमीन के रेट बढ़ाए गए। सबसे महंगी जमीन नैनीताल मॉल रोड है। इसके बाद देहरादून की बात करें तो यहां भी जमीन के रेट में उछाल आया है। देहरादून में कहां कितना सर्किल रेट बढ़ाया गया है, जरा जान लीजिए। देहरादून में घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक सबसे महंगी जमीन है। यहां का सर्किल रेट 50 हजार से बढ़कर 62 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके बाद आरटीओ से लेकर मसूरी बाईपास तक जमीन महंगी हुई है।

आरटीओ से मसूरी बाइपास तक जमीन का सर्किल रेट 40 हजार से बढ़कर 55 हजार किया गया है। इसके अलावा मसूरी बाईपास से कुठालगेट तक जमीन का सर्किल रेट 24 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। इसके अलावा देहरादून के डोईवाला में जमीन का सर्किल रेट पांच हजार से आठ हजार किया गया है। आईटी पार्क क्षेत्र में जमीन का सर्किल रेट 14 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा गुनियाल गांव में जमीन का सर्किल रेट 12 हजार से बढ़कर 27 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। उधर दून दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आर्केडिया ग्रांट के पास जमीन का सर्किल रेट 12 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये किया गया है। केशववाला ईस्ट होपटाउन में जमीन का सर्किल रेट 7800 रुपये से बढ़कर 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *