देहरादून में महंगी सब्जियां मिलना बंद, जिलाधिकारी सोनिका ने किया शानदार काम
देहरादून: अगर आप भी देहरादून में रहते हैं और सब्जियों के आसमान छूते हुए दामों से परेशान हैं, तो जरा इस खबर को अंत तक पढ़ लीजिए। यह खबर आपको भी राहत देगी।
देहरादून में टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी रोकने के लिए अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अबसे रोजाना टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करेगा। जिलाधिकारी सोनिका IAS Sonika ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंडी निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक को नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और थोक व फुटकर की प्रत्येक दुकान पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए।दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देहरादून में यह देखा जा रहा था के सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं सब्जी विक्रेता मनचाहे भाव बता कर लोगों को सब्जियां दे रहे हैं कहीं पर टमाटर का दाम दो सौ तो कहीं पर ढाई सौ तक भी जा रहा था जिस वजह से लोगों को मुश्किल हो रही थी। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, और खासकर टमाटर आम लोगों के दायरे से बाहर होता जा रहा है। फुटकर में टमाटर और सब्जियों को मनमाने दामों में बेचा जा रहा है।
दामों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टमाटर के दाम तय किए हैं, लेकिन इसके बाद भी फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं। ऐसे में मुनाफाखोरी रोकने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका ने संंबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंनेे टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मंडियों में सब्जियों के दामों में एकरूपता रहे, इसके लिए जिला जिला पूर्ति अधिकारी एवं मंडी निरीक्षक प्रत्येक खुदरा एवं फुटकर सब्जी की दुकानों, ठेली, रेहड़ी पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करें और रोजाना की दरों की सूची प्रेषित करें। उन्होंने कहा, रोजाना सब्जी की लिस्ट (dehradun vegetable rate list) जिला प्रशासन के सोशल मीडिया अकांउट पर भी प्रसारित की जाएगी। डीएम IAS Sonika ने निर्देश दिए कि मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी की जाएगी.