उत्तराखंडचार धामदेहरादूनधर्म

देहरादून में शुरू होने जा रही है टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला

देहरादून: पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला के बारे में कौन नहीं जानता। 1952 से चल रही इस रामलीला का मज़ा अब देहरादून वाले भी ले सकेंगे।

जी हां, इस रामलीला को पुर्नजीवित किया जाएगा। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून” द्वारा ये फैसला लिया गया है। इस बार देहरादून के “टिहरी नगर” में पुरानी टिहरी की रामलीला का आयोजन किया जाएगा। 1952 से पुरानी रामलीला अपने-आप में ही खास है और इसका एक विस्तृत इतिहास भी है।

समिति द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया है कि पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन आने वाले शारदीय नवरात्रों में किया जाएगा। 15 अक्टूबर 2023 से रामलीला का मंचन किया जाएगा। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि टिहरी की रामलीला अपने आप में बहुत बड़ा इतिहास समेटे हुए है। यह रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी डूबने तक और टिहरी के जलमग्न होने के बाद अब नई टिहरी में कई वर्षो से की जा रही है। अब यह देहरादून में भी की जाएगी। जिससे देहरादून वाले भी नई टिहरी की रामलीला का आनंद उठा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *