उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में श्रीमद् भागवत कथा का आज पांचवा दिन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कौशिक महाराज द्वारा भागवत कथा के पांचवे दिन जिसमे राजपुर विधायक खजान दास जी के द्वारा कथा में शामिल होने पर बहुत आभार जताया और उन्होंने भी कथा का आनंद लिया श्री नृसिंह अवतार की कथा हुई जिसको लेकर लोगो में उत्साह देखने को मिला है दूर दूर से लोग कथा सुनने आ रहे है । सनातन धर्म की ओर लोग आकर्षित हो रहे है। जहां पर लोगो की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली है । कौशिक महाराज द्वारा भागवत कथा की जा रही है इस मौके पर कौशिक महाराज ने बताया कि आज जिस प्रकार युवाओं का अपने सनातन धर्म की ओर ध्यान आकर्षित हो रहा है और हजारों की संख्या में युवक युक्तियां कथा सुन रहे हैं उसको देखकर लगता है कि सनातन धर्म धीरे-धीरे अपने स्वरूप में आ रहा है वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का मतलब केवल हिंदू नहीं है सनातन धर्म का मतलब होता है सनातनी चाहे वह किसी भी मजहब का हो जिसके अंदर मनुष्यता होती है वही सनातन धर्म का अनुयाई कहलाया जाता है इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक ऊषा अग्रवाल एवं डी.एम. अग्रवाल , रीना अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल के द्वारा किया गया है।

17 जून 2023 शनिवार

श्रीमद्भागवत महात्म्य

22 जून गुरुवार वामन चरित्र एवं श्रीकृष्णजन्मोत्सव

23 जून शुक्रवार

18 जून रविवार परीक्षित जन्म

19 जून सोमवार कपिलोपाख्यान

20 जून मंगलवार ध्रुव चरित्र

21 जून बुधवार श्री नृसिंह अवतार

बाल लीलायें एवं गोवर्धन पूजन

24 जून शनिवार श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह

25 जून रविवार सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष

25 जून रविवार हवन एवं भण्डारा

कथा समय: अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *