देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,
देहरादून: उत्तराखंड में आफत की बारिश से राहत नहीं मिल रही। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की वजह से कई सड़क मार्ग बंद हैं। रोड बंद होने की वजह से सैकड़ों गांव अलग-थलग पड़ गए हैं।
जरूरत का सामान ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहा। मलबा आने की वजह से एक नेशनल हाईवे समेत 286 सड़कें बंद हैं। बुधवार शाम तक सिर्फ 51 सड़कें ही खुल पाईं थीं। सड़कों को खोलने के लिए 231 जेसीबी मशीन तैनात की गई हैं। बुधवार को 123 सड़कें बंद हुईं। कुल 337 बंद सड़कों में से बुधवार शाम तक 51 सड़कों को ही खोला जा सका था। प्रदेश में एक नेशनल हाईवे, 14 स्टेट हाईवे, चार मुख्य जिला मार्ग, चार जिला मार्ग, 123 ग्रामीण सड़कें और 140 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं। प्रदेश में 15 जून से अभी तक कुल 2339 सड़कें बंद हो चुकी हैं। आगे जानिए आज कहां कहां बारिश होगी।
इनमें से 2053 पर वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है, लेकिन 286 सड़कें अब भी बंद हैं। सड़कों के अलावा प्रदेश में 33 पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, इनमें से कुछ पुलों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। आज सुबह गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे भी बंदरकोट और लालढांग के पास मलबा आने की वजह से बंद हो गया। स्थानीय लोग और श्रद्धालु रास्ते में फंसे हैं, और सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है। 19 से 21 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।