उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून सहस्त्रधारा में सेल्फी खींचते वक्त बही मेडिकल की छात्रा, एक हादसे में बिखर गया परिवार

देहरादून: सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और दूसरों को इंप्रेस करने का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। भारत उन देशों में से एक है, जहां सेल्फी लेने के दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं।

मुरादाबाद से आई स्वाति जैन के साथ भी यही हुआ। सहस्त्रधारा घूमने के दौरान स्वाति सेल्फी ले रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वो नदी में बह गई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद उसका शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। स्वाति जैन पुत्री पुनीत जैन 20 साल की थी। उसका परिवार मुजफ्फरनगर के खतौली में रहता है। स्वाति मेडिकल की छात्रा थी। परिवार वालों ने उसके लिए कई सपने देखे थे। उसे मेडिकल कॉलेज में पढ़ा रहे थे, लेकिन बीते दिन एक हादसे के बाद सब खत्म हो गया।

स्वाति तीर्थंकर महावीर विवि, मुरादाबाद में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम स्वाति अपने दोस्त देवराज सिंह निवासी यमुना विहार, दिल्ली के साथ ट्रेन से देहरादून आई थी। देहरादून पहुंचने के बाद दोनों ने एक स्कूटर रेंट पर लिया और शहर घूमने निकल पड़े। स्वाति और देवराज सहस्त्रधारा पहुंचे थे, यहां दोपहर करीब ढाई बजे दोनों सहस्रधारा के ऊपरी छोर पर नहा रहे थे। तभी स्वाति सेल्फी लेने लगी। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गई। इस घटना के बाद से स्वाति के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव (Student Drowned SahastraDhara) को मोर्चरी में रखवाया है। आप भी इस घटना से सबक लें और सेल्फी के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *