उत्तराखंड

दो व्यक्तियों को सारना नदी से रेस्क्यू कर बचाने में थाना सेलाकुई पुलिस को मिली सफलता

 

दो व्यक्तियों को सारना नदी से रेस्क्यू कर बचाने में थाना सेलाकुई पुलिस को मिली सफलता।

बीते देर रात्रि थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई की सारना नदी मे जागरण कालेज के सामने बीच नदी में दो व्यक्ति नदीपार करते हुए अचानक सारना नदी क्षेत्र के मुहाने पर बरसात होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया और दोनों व्यक्ति सारना नदी के बीचो-बीच फंस गए है! उक्त सूचना पर तत्तपरता से कार्यवाही करते हुए मैं थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई तथा थाना सेलाकुई के पुलिस फोर्स को साथ लेकर आवश्यक बचाव एवं राहत उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे और मोके पर फायर सर्विस सेलाकुई को भी बुलाया गया एवं बिना देरी करे आपस मे चैन बनाकर सारना नदी के बीच में नदी के तेज बहाव मे फसे दोनों व्यक्तियों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर कड़ी मेहनत से बाहर निकालकर सकुशल बचाया गया, जिसमे थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता एवं मीडिया द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई नदी की धारा में फंसे हुए दोनों व्यक्ति स्वस्थ हैं बाद रेस्क्यू दोनों व्यक्तियों को उनके घर भिजवाया गया! उक्त राहत बचाव कार्य मे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी सहायता की गयी फलस्वरूप दो व्यक्तियों को बचाने मे सबलता प्राप्त हुई!

रेस्क्यू पुलिस टीम में एसओ विनोद सिंह राणा, फायर सर्विस प्रभारी सुनील तिवारी,सिपाही महेंद्र सिंह, दीपक चौहान, मौ. अनीश, मुन्ना सिंह सतीश दहिया,शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *