दो हजार के नोट चलन से बाहर होंगे,आठ सौ करोड़ के लगभग दो हजार के नोट प्रचलन में
आरबीआइ की तरफ से 23 मई से दो हजार के नोटों को बदलने और 30 सितंबर तक वैधता को लेकर लिए गए फैसले के बाद जिले में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसबीआइ क्षेत्रीय करेंसी चेस्ट की तरफ से बताया गया कि अकेले ऊधम सिंह नगर जिले में इस समय करीब आठ सौ करोड़ दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में हैं। जिन्हें निर्धारित समय तक जमा कराना है।
करेंसी चेस्ट एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के चैनल मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि ऊधम सिंह नगर में करेंसी चेस्ट ने अनुमान लगाया है कि आठ सौ करोड़ दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में हैं। आरबीआइ के निर्देशों के बाद नोट बदलने की प्रक्रिया विभिन्न बैंकों की शाखाओं में 23 मई से शुरू होंगी।
ऐसे में अनुमान है कि मध्यम वर्ग या निम्न वर्ग के परिवारों के पास दो हजार रुपये के नोट कम ही होंगे। बड़े व्यापारियों सहित उद्योगपतियों के पास इनकी संख्या ही हो सकती है। ऐसे में दो हजार के नोट बड़ी संख्या में जिले में प्रचलन में होने के कारण पूर्व में नोटबंदी के कारण उपजी स्थितियों से सीख लेकर ही आगे के कदम बढ़ाएंगे। जहां जैसी जरूरत होगी, वहां बैंक शाखाओं से संपर्क कर काउंटर बढ़ा दिए जाएंगे। आम जनता को नोट जमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।