utterpardeshअपराधउत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनबिज़नेसव्यापार

धर्म नगरी में अधर्म! दवा तस्करी में जुटे गैंग का भंडाफोड़, UP से जुड़े हैं तार; तीन गिरफ्तार

गिरोह के कब्जे से जब्त दवाईयों में 60 हजार तो प्रतिबंधित गोलियां ही हैं. यह गोलियां बाजार में अल्प्राजोलम के नाम से जानी जाती हैं. जबकि गैंग के कब्जे से दो हजार इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं.उत्तराखंड स्थित धर्म नगरी हरिद्वार में अधर्म का काला-कारोबार करना एक गैंग को भारी पड़ गया. इस गिरोह को दबोचने के लिए कई दिन से पीछे पड़ी जिला पुलिस ने आखिरकार गैंग का भंडाफोड़ कर ही डाला. गैंग के गिरफ्तार सदस्य प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे थे. पकड़े जाने पर पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से लाखों रूपए की वे दवाएं जब्त की हैं, जिनके खुले बाजार में बेचने पर सख्त पाबंदी है.गिरफ्तार ड्रग तस्करों का नाम सतीश, आकाश और अमित है. यह तीनों ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. इनसे आगे की पूछताछ जारी है. सोमवार रात हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Haridwar) आईपीएस अजय सिंह ने टीवी9 भारतवर्ष को यह जानकारी दी. एसएसपी ने कहा कि इस गिरोह के पीछे कई दिन से कलियर थाने की टीमें लगी हुई थीं. इस गिरोह के कब्जे से जब्त दवाईयों में 60 हजार तो प्रतिबंधित गोलियां ही हैं. यह गोलियां बाजार में अल्प्राजोलम के नाम से जानी जाती हैं. जबकि गैंग के कब्जे से दो हजार इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं. यह इंजेक्शन पेंटाजोसिन (Pentazocine) के नाम से जान-पहचाना जाता है. इन प्रतिबंधित दवाईयों की तस्करी जिस स्वीफ्ट डिजायर कार से की जाती थी. पुलिस टीमों ने उस कार को भी जब्त कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *