अपराधउत्तराखंडदेहरादूननगर निगम

नगर पालिका में हुई टेंडर प्रक्रिया में धांधली

 

लक्सर नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया अपनाई जानी थी जो समय से शुरू हुई टेंडर पेटिका को ठीक 3 बजे बंद किया जाना था लेकिन 3 बजकर 15 मिनट पर बंद किया गया देरी से बन्द किए जाने के बाद भी कुछ लोगों ने इस पेटिका की सील तोड़ कर उसमें दोबारा टेंडर डालें और उसके बाद उसे दोबारा सील किया गया

टेंडर में हिस्सा लेने आए लोगों का आरोप है कि टेंडर में जिस प्रक्रिया को अपनाया गया है वह पूरी तरह गलत है एक बार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेटिका को सील कर दिया जाता है और उसके बाद उसे सभी के सामने खोला जाता है लेकिन यहां नगरपालिका में ऐसा नहीं हुआ अपने चाहतों के टेंडर डलवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका प्रशासन ने पेटिका की सील को दोबारा तो तुड़वाकर अपने चहैतों के टेंडर डलवा दिए हैं हमने इस मामले में कई उच्चाधिकारियों को फैक्स के जरिए पत्र भेजे हैं हमने मांग की है कि इस पूरी टेंडर प्रक्रिया को तत्काल निरस्त किया जाए इन लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन व नगर पालिका अध्यक्ष अपने चहेतो को सभी टेंडर देना चाहते हैं यही कारण है कि इस तरह की अनियमितताएं बरती जा रही है टेंडर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लोगों ने कहा कि अगर टेंडर निरस्त नहीं किए जाते हैं तो उसके लिए वह अगला कदम उठाने को मजबूर होंगे

जब टेंडर प्रक्रिया में बरती जा रही धांधली को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीष गर्ग से बात की गई तो उन्होंने मामले को सिरे से नकार दिया जब उसने सीसीटीवी फुटेज देखने की बात की गई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखने की जरूरत को नकारते हुए कहा कि टेंडरों में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं पाई गई है इसलिए सीसीटीवी फुटेज देखने की कोई जरूरत नहीं है

जब इस मामले में लक्सर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अभी तक इस तरह की शिकायत नहीं मिली है टेंडर प्रक्रिया को बिल्कुल सही ढंग से पूरा कराया जा रहा है किसी तरह की कोई अनियमितता सामने नहीं आ रही है अभी पत्रों की जांच की रही है उसके बाद कमेटी इस पर निर्णय लेगी

 

अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सीसीटीवी फुटेज देखने से इंकार क्यों कर रहे है दोनों की मिलीभगत से ही टेंडर प्रक्रिया में धांधली बरती जा रही है यहीं वजह है कि सीसीटीवी फुटेज नहीं देखे जा रहे हैं नगर पालिका प्रशासन व नगर पालिका अध्यक्ष शिकायत कर्ताओं की आवाज दबाने में लगे हुए हैं हम अपनी आवाज को दबने नहीं दे यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा इस टेंडर प्रक्रिया निरस्त किया जाता है या नहीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *