निगम कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश
देहरादून: बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निगम कर्मचारी महासंघ को यह आश्वासन दिया कि जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में वृद्धि लागू की जाएगी।
सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान महासंघ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जनवरी 2024 से निगम कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते (डीए) की मांग की जो अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्यकर्मियों को पहले से ही इसका लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने निगम और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों के मुद्दों के समाधान के लिए एक अलग सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो की स्थापना की मांग की।
3 सितंबर को सचिवालय कूच का ऐलान
संगठन ने संविदा आउटसोर्स और उपनलकर्मियों के स्थायीकरण, जीएमवीएन में एसीपी, स्टाफिंग पैटर्न का लाभ, जल संस्थान कर्मियों के लिए पेंशन और रोडवेज में मृतक आश्रितों की नियमित सेवा जैसी कई अन्य समस्याएं भी उठाईं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि निगमकर्मियों को सभी लाभ समय पर प्रदान किए जाएंगे और डीए का भुगतान जल्द किया जाएगा। उत्तराखंड में दैनिक वेतन, संविदा, पीटीसी और उपनल कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने 3 सितंबर को सचिवालय कूच का ऐलान किया है।
10 साल की सेवा के बावजूद कर्मचारी नियमित नहीं हुए
महासंघ अध्यक्ष दिनेश गोसाईं ने स्पष्ट किया कि 10 साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को नियमित करने में देरी को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के कई आदेशों के बावजूद इस प्रक्रिया में कोई प्रगति नहीं हुई है। महासंघ ने आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल और कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी है। इस कूच में प्रदेश भर के कर्मचारी और विभिन्न संघ, यूनियन, संगठन शामिल होंगे। रैली के दौरान सभी मांगों पर जोर देते हुए अगले चरण के संघर्ष की योजना भी बनाई जाएगी।