नैनीताल में न्यू ईयर के लिए अभी से भरने लगे होटल, 60 फीसदी होटलों में एडवांस बुकिंग फुल
नैनीताल: उत्तराखंड में क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं।
टूरिस्ट प्लेसेज मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हैं। इस दौरान नैनीताल में भी पर्यटकों के बड़ी तादाद में पहुंचने की उम्मीद है। सैलानियों की ओर से अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। शहर के बड़े होटल 60 से 80 प्रतिशत अभी से बुक हो गए हैं। क्रिसमस में भी 30 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है। होटलों ने दो से तीन रात के पैकेज में मनोरंजन कार्यक्रम शामिल किए हैं। होटल संचालकों ने भी पर्यटकों के अनुभव को शानदार बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। क्रिसमस को लेकर होटलों समेत नगर के ऐतिहासिक गिरजाघरों में कार्यक्रम अभी से शुरू हो चुके हैं। आगे पढ़िए
शेरवानी हिलटॉप एडवांस में बुक हो चुका है, जबकि नैनी रिट्रीट में 80, स्विस होटल 40 व विक्रम विंटेज में 50 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा अन्य होटलों में भी कमरे बुक होने लगे हैं। क्रिसमस की छुट्टियों से शुरू होने वाला जश्न नए साल तक चलेगा। क्रिसमस पर भी लगभग 40 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं। नगर के बड़े होटलों में 30 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। थर्टी फर्स्ट के लिए अलग-अलग थीम पर होटल सज रहे हैं। दिल्ली, मुंबई समेत स्थानीय गायक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गाला डिनर में पहाड़ी व्यंजनों के साथ स्वादिष्ट पकवान परोसे जाएंगे। कुछ होटलों (Nainital Hotel Booking) में कुमाऊंनी लोकगीत व छोलिया नृत्य का आयोजन किया जाएगा। नए साल के मौके पर सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पूरे शहर को बिजली की लड़ियों से सजाया जाएगा। पर्यटकों के लिए होटल में मनोरंजक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे।