नैनीताल में सैलानियों की रौनक, गुलजार नजर आए पर्यटक स्थल, कारोबारी खुश
सरोवर नगरी का वीकेंड पर्यटन सीजन शुक्रवार से ही चढ़ने लगा। इसके चलते नगर में काफी रौनक रही। शनिवार को सैलानियों की और अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन ने पुख्ता तैयारियों का दावा किया है।पूर्व में वीकेंड पर सैलानियों का पहुंचना शनिवार से शुरू होता था लेकिन अब सैलानी शुक्रवार से ही यहां पहुंचने लगे हैं। इससे नगर के पर्यटन कारोबार में वृद्धि हुई है और पर्यटन कारोबारी बेहद खुश हैं। शुक्रवार को नगर के होटलों के अधिकांश कमरे पैक रहे और पार्किंग स्थल भी वाहनों से पट गए स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, किलबरी, केव गार्डन, चिड़ियाघर, सरिताताल, वाटरफाल, बाटनिकल गार्डन व हनुमानगढ़ी में पूरे दिन सैलानियों की भीड़ रही। सैलानियों ने शाम के वक्त नैनी झील किनारे मालरोड पर चहलकदमी का लुत्फ उठाया। दिन में नौका विहार करने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा। इधर नगर का मौसम सुहावना बना है। पूरे दिन धूप चटक धूप खिली रही। जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
रेट लिस्ट नहीं होने का नुकसान उठा रहे पर्यटक
शहर में पंजीकृत होटल-गेस्ट हाउस में तो रेट लिस्ट के आधार पर ही कमरों का किराया वसूला जाता है। आनलाइन बुकिंग वाले पर्यटक भी नहीं ठगे जाते लेकिन अपंजीकृत होटल-गेस्ट हाउस सहित अन्य में कोई रेट लिस्ट नहीं है। इन होटलों में भीड़ देखकर ही कमरों के रेट तय होते हैं। भीड़ सामान्य है तो रेट भी सामान्य, और भीड़ बढ़ी तो कमरों के रेट दो-तीन गुना बढ़ जाते हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से भी रेट लिस्ट को लेकर चेकिंग अभियान नहीं चलाया जा रहा है।
इस बार पीक सीजन में पर्यटकों को मिलेगी जाम से निजात
पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा पर्यटकों को जाम की दुश्वारियों से मुक्ति दिलाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सजग है। इस बार पटवाडांगर से देवीधूरा-बेल बसानी, फतेहपुर-लामाचौड़ तक 51 किमी के वैकल्पिक मार्ग को इस्तेमाल किया जा रहा है।एसडीएम ने बताया कि बेल बसानी तक 32 किमी सड़क की स्थिति परखी गई। आठ किमी सड़क पर जगह-जगह पैचवर्क होना है। बुआकोट के समीप पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने पैचवर्क का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों को दिए। एसडीएम के अनुसार ईई ने बताया कि दस मई तक हर हाल में पैचवर्क का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सड़क पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा।