नौ दिन की देरी से मानसून उत्तराखंड में दे रहा है दस्तक
अगले 24 घंटे में मानसून दे सकता है दस्तक
पांच जिलों में आज भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार
आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में मौसम खराब हैं…कहीं बादल छाए है तो कहीं देर रात से बारिश का दौर जारी रहेगा…देहरादून में हल्की बारिश हुई तो मसूरी में मूसलाधार बारिश हुई….वहीं रुक-रुक कर देहरादून में बारिश हो रही….कल रात हुई तेज बारिश के बाद मनु गंज नाले की दीवार पानी के बहाव से टूट गई और दो आटो भी पानी में बह गए… ऋषिकेश और आसपास के इलाकों रुद्रप्रयाग, चमोली में बारिश हुई जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं…वही बारिश के वजह से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला में बंद हो गया था…जिसे सुचारू कर दिया गया… वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है…अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है…पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है….नदी-नालों के उफान पर आने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताया है