29 जनवरी को जमालपुर कला कनखल जिला हरिद्वार निवासी शहरूल जहां ने पटेलनगर कोतवाली में अपनी 24 वर्षीय बेटी शहनूर की गुमशुदगी की रिपेार्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनकी बेटी हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विहार कालोनी में रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। 26 दिसंबर 2023 से वह लापता है।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शहनूर संस्कृति लोक कालोनी में राशिद निवासी बागोवाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। युवती के गुम होने के बाद से राशिद भी फरार चल रहा है। पुलिस टीमों ने राशिद की तलाश शुरू कर दी, जहां शनिवार को उसे संस्कृति विहार कालोनी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपित ने बताया कि उसने 27 दिसंबर 2023 को शहनूर की गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपित ने मृतक के शव को सूटकेस में बंद कर आशारोड़ी से आगे जगंल में ठिकाने लगाने की बात बताई गई। पुलिस टीम आरोपित को साथ ले गई। आशारोड़ी से करीब पांच-छह किलोमीटर सहारनपुर की ओर सड़क किनारे खाई के पास पड़े एक लाल रंगे के सूटकेस के अंदर से शहनूर के शव के कंकाल को बरामद किया गया।