हरिद्वार SSP ने इंसानियत की मिसाल पेश कर सड़क पर घायल पड़े एक शख्स तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी बच गई.खाकी वर्दी का जब-जब जहां कहीं भी कोई जिक्र आता है तो उसे कोसने वाले ज्यादा सराहने वाले कम ही दिखाई पड़ते हैं. क्योंकि हर मुसीबत में घर से सड़क तक सबसे पहले काम आने वाली ‘खाकी वर्दी’ ने शायद आमजन की नजरों में खुद ही खुद की छवि बिगाड़ रखी है. यह तो तस्वीर का वो पहलू है जो हर कोई जानता-समझता है. अब आइए इसी खाकी का एक वो चेहरा भी देखिए-पढ़िए जिसमें, रात के वक्त सड़क के गुजरते एक आईपीएस अधिकारी ने, जो खुद भी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं, ने सड़क पर मरणासन्न हाल में खून से सने पड़े घायल शख्स को, पहले तो खुद ही अस्पताल में दाखिल कराने का इंतजाम किया. उसके बाद उन्होंने इलाका थाना एसएचओ को तलब किया और उन्हें बताया कि, वे (खुद एसएसपी) घायल को अस्पताल पहुंचवा चुके हैं. क्योंकि ज्यादा खून बहने के चलते उसे सबसे पहले जान बचाने को प्राथमिक चिकित्सा की जरूरत थी.