उत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

पहाड़ों पर चल रही बसों का ऐसा है हाल, सोच-समझकर ही करें यात्रा;

सीएनजी वाहनों के मालिकों संग रोडवेज प्रबंधन से जुड़े लोगों की लापरवाही को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। परिषद का कहना है कि पिछले दिनों एक सीएनजी बस रास्ते में गैस खत्म होने से बंद हो गई। यात्रियों ने निगम के परिचालक को घेर सारे रुपये वापस ले लिए, जबकि रुद्रपुर में सीएनजी मालिक की तरफ से रखे चालक के न आने पर सवारी परिचालक से मारपीट पर उतारू हो गई।परिषद की ओर दिए नोटिस में कहा गया है कि दूसरे संगठनों के दबाव में एक साल से भी कम समय में कर्मचारियों का पटल परिवर्तन किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक और वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी पर भी तमाम आरोप लगाए। कहा कि बस स्टेशन में गंदगी फैली रहती है।नशेड़ी व अराजकतत्व सक्रिय रहते हैं, मगर कोई टोकने वाला नहीं है। परिषद ने कहा कि बस डायग्राम के हिसाब से संचालन करने के साथ अनुबंधित बस के खराब होने पर राजस्व का नुकसान उसके मालिक से वसूला जाए। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि 12 फरवरी को एआरएम से हुई समझौता वार्ता में जारी निर्देशों का अभी तक पालन नहीं करवाया गया। इस मामले में वार्ता बैठक बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *