पिथौरागढ़: भीषण सड़क हादसे में 8 घायल, नेपाल से ससुराल आ रही नवविवाहिता की दर्दनाक मौत
नीरज की शादी नेपाल की मीना से बीते अप्रैल माह में हुई थी, इस सड़क दुर्घटना में उसने अपनी पत्नी को खो दिया साथ ही सड़क हादसे में अन्य आठ लोग भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज बैतड़ी अस्पताल में चल रहा है।
बीते बुधवार शाम को पिथौरागढ़ जनपद के सीमान्त क्षेत्र झूलाघाट में भारत के समीप नेपाल के बैतड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें नेपाल मूल की भारतीय नवविवाहित की मृत्यु हो गई। इस गाड़ी में भारत और नेपाल दोनों देशों के यात्री थे। अचानक गाड़ी के अनियंत्रित होने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिससे यह दुर्घटना हुई है। इसमें पिथौरागढ़ के टकाना की मीना पत्नी नीरज भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीरज सहित आठ लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही दोनों का विवाह हुआ था और विवाहित नेपाल की रहने वाली थी। नीरज अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था और लौटते समय यह हादसा हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ गया है। हादसा नेपाल में हुआ है इसलिए नेपाल की पुलिस इसकी जांच कर रही है।