पुलिस और सीपीयू के जवानों ने धूमधाम से मनाई होली…
रुड़की पुलिस और यातायात पुलिस ने होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान सीपीयू पुलिस के जवान डीजे की धुन पर नाचते झूमते नजर आए पुलिस कर्मी एक दूसरे पर रंग और गुलाल डालते नज़र आए। गौरतलब है कि होली के त्यौहार के एक दिन बाद पुलिसकर्मी रंग और गुलाल के साथ होली खेलते नज़र आए।
वहीं रुड़की के यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने होली के त्यौहार पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह यातायात नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस की ज़िम्मेदारी सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकना है। तेज़ गति से ना चलें अपनी और दूसरे की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ ना करें।…