पुलिस के अलावा तीसरी आंख भी रखेगी कावंड़ियों पर नजर
—कोरोना काल के चलते पिछले दो वर्षों से कांवड़ यात्रा को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया था। अब दो वर्ष बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इस बार गत वर्षों से अधिक कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना है। यात्रा के दौरान दिल्ली-हरियाणा,पंजाब,उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को मंगलौर-लंढौरा-लक्सर से होते हुए हरिद्वार भेजा जाता है। यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। यात्रा के दौरान लंढौरा कस्बे में अक्सर लगने वाले जाम के झाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार पुलिस ने यात्रा में इस्तेमाल होने वाले डायवर्जन मार्गो पर अपने अलावा ड्रोन से भी नजर रख रही हैं। बुधवार को मंगलौर कोतवाल राजीव रौथाण व लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने मंगलौर-लंढौरा व लक्सर मार्ग पर ड्रोन का ट्रायल किया।