उत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर चोरी, 16 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा; खाकी पर उठ रहे सवाल

दून पुलिस स्ट्रीट क्राइम को गंभीरता से लेने का दावा कर रही है, लेकिन हाल ये हैं कि चोरों पर अंकुश लगाना तो दूर चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए भी फरियादी को कई दिनों तक इंतजार करवाया जा रहा है।शहर के अति व्यस्त क्षेत्र घंटाघर व धारा चौकी से 100 मीटर दूर आरजीएम प्लाजा में स्थित दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपयों के मोबाइल फोन व पार्ट्स चोरी कर लिए गए। दुकान मालिक शिकायत लेकर कोतवाली व चौकी के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई।

आखिरकार उच्चाधिकारियों से सिफारिश लगाने के 16 दिन बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सात माह पूर्व इसी दुकान में चोरी हुई थी, उस समय भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

दुकान से चोरी हुए 20 एंड्रायड फोन

दुकान मालिक तुषार अग्रवाल ने बताया कि उनकी आरजीएम प्लाजा में मोबाइल फोन व पार्ट्स की दुकान है। 20 जून की रात को वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात को अज्ञात व्यक्ति ने शटर तोड़े और दुकान से 20 एंड्रायड फोन और मोबाइल फोन के पार्ट्स से भरा बैग चोरी कर लिया। 21 जून की सुबह चोरी की सूचना उन्हें सफाई कर्मचारी ने दी। जब वह दुकान में पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर कुछ पुराने मोबाइल बिखरे हुए थे। इसकी वीडियोग्राफी करते हुए वह शहर कोतवाली पहुंचे। तब पुलिसकर्मियों ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि वह चोरों को ढूंढ रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि अनुरोध करने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उनसे कहा गया कि अभी पुलिसकर्मी व्यस्त हैं, वह चोरों को पकड़ने के बाद ही मुकदमा दर्ज करेंगे। दो बार वह शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां एसएसपी से मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में उन्होंने किसी परिचित के माध्यम से शासन स्तर के अधिकारियों से सिफारिश करवाई। अब घटना के 16 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान से करीब छह लाख रुपये के मोबाइल फोन व पार्ट्स चोरी हुए हैं।

सात माह पूर्व भी हुई थी चोरी, नहीं लिखा मुकदमा

तुषार अग्रवाल ने बताया कि उनकी दुकान में 27 नवंबर 2023 की रात को भी शटर तोड़कर चोरी हुई थी। उस समय चोर करीब डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल चोरी करके ले गए। इस घटना की सूचना उन्होंने शहर कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। आज तक चोरों का पता नहीं लग पाया है।

सीसीटीवी में चोरी करता नजर आ रहा चोर

दुकान के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है। वह लाल रंग की स्कूटी से आया और शटर तोड़कर दुकान में अंदर घुसा। इसके बाद दुकान की दराज खोलकर कुछ मोबाइल फोन थैले में लेकर फरार हो गया। चोर ने चेहरा छिपाने के लिए सिर में हेलमेट लगाया हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *