पुलिस द्वारा 5 घंटे में नकबजनी के शतप्रतिशत माल सहित 2 नकबजनों को गिरफ्तार कर नकबजनी का किया गया खुलासा
रजनी गुसाईं पत्नी श्री सुरेंद्र सिंह गुसाईं निवासी अक्षरा विद्याभवन बनियावाला थाना बसंत विहार देहरादून ने थाना हाजिर आकर सूचना दर्ज कराई कि मैं शाम को किसी कार्य से घर पर ताला लगा कर घर के बाहर गई थी l जब मैं अपने घर वापस आई तो देखा कि घर से दो व्यक्ति भाग कर निकले और छोटे हाथी में बैठ कर भाग गए l घर के अंदर जाकर देखा तो घर के दरवाजे का ताला कटा पड़ा था घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था l तथा मेरे घर से काफी सामान चोरी कर लिया गया है जिसमें सोने चांदी के आभूषण भी है l सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर मुoअoसंo- 185/21 धारा- 454,380 ipc का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमे के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को बनाया गया जिसके साथ 4 कॉन्स्टेबल सुराग रस्सी पता रस्सी हेतु लगाए गए थे । मुकदमे के अनावरण हेतु मुखबिर मामूर किए गए तथा नियुक्त टीम द्वारा पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे कड़ी मेहनत के साथ चैक किए गए l मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14/15-09-21 की रात्रि को दो अभियुक्तों करीम पुत्र मंजूर अली निवासी बंसल होम चंद्रबनी रोड थाना पटेल नगर देहरादून व राहुल कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी देव कॉलोनी चंद्रमणि थाना पटेल नगर देहरादून को छोटे हाथी के साथ व नकबजनी के शत-प्रतिशत माल सहित पकड़ा गया l
अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।