पुलिस ने किया लूट का खुलासा
पिछली 15 तारीख को पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ों वाला में एक व्यापारी के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर उसके गल्ले से पैसे लूट लिए गए थे लूट के बाद से ही अपराधी फरार चल रहा था पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाले गए और मुखबिरों की सहायता ली गई बाद में पता चला कि वहीं पर रहने वाले एक लड़के जो महज 24 साल का है नशे की आदत के कारण वारदात को अंजाम दिया गया क्योंकि व्यापारी को घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल किया गया था और कल उसकी मृत्यु हो गई जिस कारण मामला 302 से जुड़ गया मामले की अपराधी को धर दबोचा गया उसके द्वारा गहन पूछताछ पर पता चला कि वह नशे का आदी है इस वजह से पैसों की आवश्यकता के कारण उसने उस को अंजाम दिया वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी पूछताछ कर रहे हैं किस का कोई पुराना अपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है ।