पुलिस ने सौंपे लोगों को आठ लाख के खोए मोबाइल
संचार के इस युग में मोबाइल आज हर एक व्यक्ति की जरूरत बन चुका है महिला पुरुष नौजवान हर एक व्यक्ति के पास आज आपको महंगे से महंगा मोबाइल मिल जाएगा मोबाइल आज जीवन का मुख्य आधुनिक यंत्र बन चुका है आज हर व्यक्ति इस मोबाइल को बड़े ही सावधानी पूर्वक अपने पास रखता है मगर -कभी यह खो भी जाते हैं खोए मोबाइलों को पाने का एक ही रास्ता बचता है वह है पुलिस का साइबर यूनिट आप उनके पास अपनी शिकायत लेकर जाइए वह आपकी पूरी मदद करेंगे ऐसी ही 55 लोगों को उनके खोए मोबाइल लौट कर कोटद्वार की साइबर यूनिटने कि और उनके चेहरों पर खुशियां लाए
वही चेहरे पर खुशियों के भाव लेकर लौटे सचिन माहेश्वरी ने कहा कि उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने आज बड़ा ही प्रशंसनीय ने काम किया है मैं मित्रों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं
वही अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि साइबर यूनिट बहुत मेहनत करके लगभग आठ लाख के मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को दिए हैं साइबर यूनिट के सभी कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है