पुलिस महानिदेशक और अधिकारियों के नाम से 10 लाख रुपए ठगने वाले नेता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार और भेजा जेल
कोतवाली विकासनगर में दलितों के नेता कहे जाने वाले और उत्तराखंड संवैधानिक मंच के संयोजक दौलत कुंवर के द्वारा उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नाम पर 10 लाख रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया। जिस पर दो अधिवक्ता सतीश कुमार और संजय कटारिया की लिखित तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बताते चलें कि दौलत कुंवर पर पहले भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, मुकदमा पंजीकृत होने पर दौलत कुंवर को विकास नगर पुलिस के द्वारा गिरेफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दौलत कुंवर को जेल भेज दिया गया। वही ठगी का शिकार हुए वकील सतीश कुमार ने बताया कि, उसे व उसके साथी संजय कटारिया को पुलिस महानिदेशक के नाम का झांसा देकर तथा षड्यंत्र रचकर, धोखाधडी करके और,डरा धमका कर दौलत कुंवर व उसका पुत्र शिवम ने 10 लाख रुपए ठग लिए है और पैसे वापस मांगने पर उसे धमकियां दी गई इस बाबत उसने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी वादी ने ये भी बताया कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग, चैटिंग आदि पर्याप्त सबूत मौजूद है आपको यह भी बता दे। की 2022 विधानसभा के चुनाव में दौलत कुंवर चकराता से चुनाव भी लड़ चुके हैं बताते चलें कि पुलिस इस मामले में मीडिया को बाइट देने से बचती नजर आई।