पुल से नीचे गिरने से मजदूर की मौत बिना सेफ्टी किट के कर रहा था कार्य
परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा बिना सेफ्टी किट के ही काम कराया जा रहा है अगर मर्तक को सेफ्टी किट ठेकेदार द्वारा दी गई होती तो शायद मृतक मजदूर की जान बच जातीदरअसल आपको बता देकि चुड़ियाला में रेलवे पुल का कार्य किया जा रहा है जहां पर नीटू नामक मजदूर भी ठेकेदार के पास काम करता थानीटू जिस समय रेलवे पुल पर काम कर रहा था तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पुल से नीचे जा गिरा जिसके बाद आनन-फानन में नीटू को सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गयामृतक के परिजनों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा फोन भी बंद कर लिया गया मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक मृतक के बच्चों को मुआवजा नहीं मिल जाता हम मर तक का दाह संस्कार नहीं करेंगे