पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा गरीबों और दलितों के मसीहा थे राम विलास पासवान
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि वे गरीबों और दलितों के मसीहा थे। इस अवसर पर अपने संदेश में श्री मोदी ने कहा कि आज उनके लिए भावुक दिन है और एक मित्र के तौर पर वे राम विलास पासवान की कमी महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि श्री पासवान के निधन के कारण भारतीय राजनीति पर भी असर पड़ा है। श्री मोदी ने कहा कि जो लोग राजनीति को समझना चाहते हैं और इसके माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं उन्हें राम विलास पासवान के जीवन से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीर्ष पर पहुंचने के बाद भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अपने पार्टी कार्यकताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे और उनका व्यवहार भी सौहार्दपूर्ण था। राम विलास पासवान के पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर प्रधानमंत्री का संदेश साझा करते हुए अपने पिता के प्रति स्नेह के लिए उनका धन्यवाद किया। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी आज अपने संस्थापक और नेता की पहली बरसी मना रही है