पूर्व सैनिकों के फर्जी हस्ताक्षरों से आवंटित करा ली शराब की दुकान, कुर्की का नोटिस जारी करने पर खुला मामला
सेना में 28 वर्ष की नौकरी कर लौटे एक पूर्व सैनिक के नाम पर शराब की दुकान आवंटित करा लेने और 2.12 करोड़ का राजस्व जमा नहीं करने का मामला सामने आया है। राजस्व विभाग द्वारा पूर्व सैनिक को कुर्की का नोटिस जारी करने पर यह मामला खुला। परेशान पूर्व सैनिक ने पुलिस अधीक्षक से जांच की गुहार लगाई है।
जिला मुख्यालय के नजदीकी सातशिलिंग क्षेत्र के ओलीगांव के रहने वाले कुंडल सिंह सेना में 28 वर्ष की सेवा पूरी कर घर लौटे। अपने गांव में खेती किसानी कर रहे कुंडल सिंह को 30 जून को तहसील से कुर्की का नोटिस मिला। नोटिस में कहा गया था कि उन पर 2.12 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया है। इतनी बड़ी रकम का बकाये का नोटिस मिलने पर पूर्व सैनिक के पैरों तले जमीन खिसक गई।