पेंशन धारकों से ठगी का प्रयास रहे सावधान
मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने अवगत कराया है कि शिकायत प्राप्त हो रही हैं कि पेंशनरों को मोबाईल न0 7044534165 एवं 8609657519 सें काॅल प्राप्त हो रही हैं तथा टेªजरी का कार्मिक बताकर जीवन प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में पेंशनरों का डेटा मांगा जा रहा है। उक्त के क्रम में मुख्य कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोषागार देहरादून से जीवन प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में किसी भी पेंशनर को दूरभाष से काॅल कर कोई विवरण नहीं मांगा जा रहा है यदि किसी के पास इस प्रकार की कोई काॅल प्राप्त हो रही हैं तो किसी से अपना डाॅटा साझा न करें तथा इसकी सूचना कोषागार तथा नजदीकी साइबर थाने को दें ताकि साईबर ठगी से बचा जा सके।