प्री-मानसून को लेकर नगर निगम ने की कड़ी तैयारी
प्री मानसून ने देहरादून में पिछले ३-४ दिनों से दस्तक दे दी है ,जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर अविनाश खन्ना ने बताया की मानसून को ध्यान में रखते हुए देहरादून नगर निगम ने इसे लेकर तैयारियां पहले ही शुरू का दी है। मानसून के कारण जिन गाँव के नाले में पानी भर जाता है, उनमे से 90 % नालों की सफाई हो चुकी है और बाकि काम भी जारी है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया की बारिश के साथ साथ आने वाले बीमारियों से बचने के लिए क्या क्या एहतियात बरतनी है।उन्होंने कहा की लोगो को अपने आस पास सफाई रखने की आवशकता है , घर में मौजूद फ्रिज और कूलर को साफ़ रखे उनमे पानी जमने ना दे।