प्रेस वार्ता कर पेट्रोल कारोबारी ने दरोगा पर लगाया गंभीर आरोप
– रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पेट्रोल कारोबारी आनंद कुमार ने बताया कि वह 2010 से पेट्रोल पंप के कारोबार में लगे हैं। 2014 में पंप कंपनी द्वारा एक विज्ञापन दिया गया था जिसमें मंगलौर लंढौरा रोड पर एक पंप अनुसूचित जाति की महिला के नाम आवंटित था। सिविल लाइन कोतवाली में तैनात दरोगा केदार सिंह चौहान के साथ पार्टनरशिप में लगाया था। पीड़ित के अनुसार इस पार्टनरशिप में दरोगा केदारनाथ सिंह का कोई भी पैसा नहीं लगा था।
प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने आरोप लगाया कि दरोगा के द्वारा उसके व पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का झूठा मामला दर्ज करवा दिया गया। तथा शिरडी किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप बिना अनुमति के दस्तावेज ताला तोड़कर निकाल लिए गये। पीड़ित की ओर से रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई है पीड़ित ने चेतावनी दी गई अगर इंसाफ ना मिला तो परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे।