प्लास्टिक मुक्त दूंन के लिए लोगो को किया जाएगा जागरूक—मेयर
प्लास्टिक मुक्त दूंन के लिए लोगो को किया जाएगा जागरूक—मेयर
खबर देहरादून से है जहां नगर निगम द्वारा देहरादून को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एलईडी प्रचार वाहन रवाना किया ,,,देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा सहित इस दौरन बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे मेयर ने इसकी शुरुआत कर वाहन को हरी झंडी दिखाई ,,,, बताते चलें वाहन द्वारा लोगों को अवेयर करने का प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है,,, वाहन में एलईडी लगाई गई है जिसमे मेयर सुनील उनियाल गामा लोगो से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे है मेयर ने कहा देहरादून को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 01 लाने के देहरादून नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ,,,प्रचार वाहन पूरे देहरादून को जागरूकता का संदेश देगा वही मेयर गामा ने देहरादून की जनता से भी शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग देने की अपील की है ।।