बकरियां लेकर जंगल जा रहे बुजुर्ग पर झपटा गुलदार
चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक चरम पर है। जगह-जगह गुलदार के हमले की घटनाएं हो रही हैं।
कभी जंगलों तक सीमित रहने वाले गुलदार अब इंसानी बस्तियों में दाखिल होकर लोगों पर झपट रहे हैं। गुलदार के हमले का ताजा मामला चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक में सामने आया। यहां किमोली कपीरी गांव में गुलदार ने एक शख्स पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त गांव में रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति बकरी चुगाने जंगल की ओर जा रहा था, इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।हमले में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग गया। हमले में बुजुर्ग की जान तो बच गई, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल है। आस-पास के लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गुलदार के हमले की घटना के बाद किमोली कपीरी गांव में दहशत का माहौल है, लोग डरे हुए हैं। शाम होने से पहले ही ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की।