बढ़ती चोरियों से व्यापारियों में आक्रोश, कोतवाली में दिया धरना
– उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में हुई चोरियों के जल्द खुलासे तथा चोरियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर तमाम व्यापारियों ने किच्छा कोतवाली में धरना दिया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज एवं कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला के नेतृत्व में तमाम व्यापारी किच्छा कोतवाली पहुंचे। किच्छा कोतवाली में व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का घेराव करते हुए चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन कर बाजार बंद करने की रणनीति बनाई जाएगी। आक्रोशित व्यापारियों ने धरना देते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली एवं रात्रि गश्त पर सवाल खड़े किए। व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों का सिलसिला बढ़ने से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के अंतराल में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। आक्रोशित व्यापारियों को कस्बा प्रभारी एसआई दीपक जोशी ने शांत कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन व्यापारियों ने एसआई दीपक जोशी को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले लगातार बुलंद हैं।