बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर की लूट।
टनकपुर से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस को नए गांव के पास रोक कर अज्ञात लोगों ने कंडक्टर व ड्राइवर को डंडे बा लोहे की रोट से मारकर किया गंभीर रूप से घायल कर नकदी ले कर फरार। वही बस चालक ने कहा एटीएम से निकाले गए 18000 नकदी व पास में जो भी पैसे थे सभी मारपीट कर आरोपी लेकर भाग गए इनके साथ एक महिला भी बताई गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बस की सवारियां व कंडक्टर ड्राइवर से आरोपियों के बारे में जानकारी ली पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई। पुलिस ने बस चालक को उपचार के लिए सीएससी सितारगंज भेजा। वही बस में 35 से 40 सवारिया 2 घंटे बस रुकने से परेशान दिखाई दी।