बहन की शादी का खर्चा लेकर घर से भागा नाबालिग, बैग देखकर पुलिस के भी उड़े होश
हरिद्वार: आजकल बच्चे मामूली बातों पर जल्दी नाराज हो जाते हैं। थोड़ी सी डांट या टोकाटाकी से वे आसानी से बुरा मान लेते हैं, जो उनके मानसिक विकास और रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हरिद्वार के कनखल में मामूली डांट पर नाराज हुआ नाबालिग किशोर अपनी बहन की शादी के लिए रखे लाखों रुपये और सोने चांदी के जेवरात लेकर घर से भाग गया।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक किशोर से 7 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नाबालिग को साइकिल चलाते हुए देखा। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि वह घर से नाराज होकर भाग आया है। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 7,15,000 रुपये और सोने-चांदी के आभूषण मिले, जिन्हें देखकर पुलिस हैरान रह गई। किशोर ने बताया कि वह बहन की शादी के लिए रखे गहने और पैसे लेकर निकला था। पूछताछ में पता चला कि किशोर ये सामान लेकर घर से भागा था, जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे। पुलिस ने बरामद संपत्ति के साथ किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया, जो कनखल से सीधे लक्सर कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वे भी अपने बच्चे की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने किशोर को समझाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया, साथ ही उसके बैग में रखे कैश और आभूषण भी उन्हें सौंप दिए।