बहादराबाद ग्राम इब्राहिमपुर मैं भू माफिया बने हैवान बुझा दिए कई गरीबों के घर के चिराग
आपको बता दें ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर इब्राहिमपुर में भू माफियाओं का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
लगातार भू माफियाओं की शिकार वह भूमि हो रही हैं जिनको छोटे किसानों ने कई वर्षों की मेहनत से अपना खून पसीना बहाकर बंजर से उपजाऊ भूमि बनाई है। इस भूमि में चकबंदी विभाग का भी बड़ा खेल है।
भू माफियां चकबंदी विभाग से सांठगांठ कर छोटे किसानों से इन भूमि को छुड़ाकर भूमि को भूमिधर कराने के बड़े खेल में लगें हैं
वहीं स्थानीय किसानों का कहना है कि ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर इब्राहिमपुर में
ग्राम समाज की भूमि लगभग 2000 बिघा के करीब थी।
जिस भूमी का आज तक किसी भी ग्रामवासी को पता तक नहीं है। जो षड्यंत्र का शिकार होकर भू माफियाओं की भेंट चढ़ चुकी है। जिसका शासन प्रशासन को संज्ञान लेना अति आवश्यक है। जिससे भू माफियाओं द्वारा षड्यंत्र भरा खेल रोका जा सके।