बिजनौर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर युवक को पीटने का आरोप
बिजनौर थाना में पुलिसकर्मियों द्वारा युवक सुभाष रावत की पिटाई का मामला। मामले में दो सिपाही स्वर्ण सिंह और अरविंद चौधरी पर कार्यवाही। दोनो सिपाहियों को किया गया निलंबित। पिटाई प्रकरण में शामिल थाने पुलिस टीम के खिलाफ जांच हुई शुरू। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने एसीपी कृष्णा नगर को सौंपी थी जांच। जांच में पुलिसकर्मी पाए गए दोषी। जिसके बाद डीसीपी ने की कार्यवाही। पीड़ित और पुलिसकर्मियों के बयान किए गए दर्ज।
बिजनौर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर युवक को पीटने का आरोप। पीड़ित सुभाष रावत ने लगाया आरोप।नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने थाने लेजाकर की बुरी तरह से पिटाई। कक्कड़ कुआ इलाके में पति पत्नी के झगड़े की शिकायत पर पहुंचे थे पुलिसकर्मी। पड़ोसी सुभाष के खड़े होकर तमाशा देखने पर खोए आपा। जीप में थाने लेजाकर दी यातना। पिटाई से पीड़ित के शरीर में आई गम्भीर चोट। मां और बहन के गिरगिराने पर छोड़ा। बुरी तरह से जख्मी सुभाष ने लोकबंधु में कराया इलाज। बिजनौर पुलिस पर लगा युवक की पिटाई का आरोप। 30 मई की रात में युवक को पीटा था