बिजली की दरें बढ़ने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बिजली की दरों में बढ़ोतरी के यूपीसीएल के प्रस्ताव को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। आम जनता से जुड़े इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस भी मैदान में कूद पड़ी है। शुक्रवार को महानगर कांग्रेस ने देहरादून स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी का कहना है कि पहले ही जनता पर महंगाई की मार पड़ी हुई है , ऊपर से कोविड काल में लोगों का रोजगार छीना है , और अब एक बार फिर से बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी है जिसको लेकर यूपीसीएल ने प्रस्ताव भी तैयार किया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार को बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए , ऐसा होता है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।