बिल लाओ इनाम पाओ
प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा राज्य कर मुख्यालय देहरादून में इस योजना के पहले लकी ड्रॉ की घोषणा करी गई इस योजना के अंदर राज्य द्वारा उपभोक्ताओं को को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना चलाई गई है। आज के समारोह में ऐसे उपभोक्ताओं में से पहले मासिक लकी ड्रॉ के विजेताओं का चयन किए जाने के लिए आयोजित किया गया | जिनके द्वारा व्यापारियों से करी गई खरीद पर प्राप्त बिल की फोटो BLIPUK एप पर अपलोड किया गया आज के पहले लकी ड्रा में की गई खरीद पर अपलोड किए गए बिल को सामिल किया गया । इस योजना के अंतर्गत पुरुस्कार में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस प्रक्रिया को संपूर्ण रूप से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया गया । ग्राहकों को मासिक पुरुस्कार के रूप में 1500 पुरूस्कार दिए गए जिसमे की 500 स्मार्टफोन, 500 स्मार्टवॉच और 500 इयरफोन सामिल हैं । साथ ही मेगा लकी ड्रॉ के आयोजन पर ग्राहकों को 10 करोड़ तक के विभिन्न इनाम जितने का अवसर मिल सकता हे जो की माह अप्रैल या मई 2023 तक होगा ।