बीएसएफ में सीखे आपदा प्रबंधन के साथ साहसिक खेलों का लिया व्यवहारिक प्रशिक्षण…..
डोईवाला के बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस ट्रेनिंग सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए देहरादून के गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज नेहरूग्राम के छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के साथ साहसिक खेलों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान स्कूली बच्चों को एमटीवी साइकिलिंग, चट्टान पर चढ़ने का अभ्यास, आपदा के दौरान रेस्क्यू की जानकारी, एडवेंचर फिल्म दिखाने के साथ ही देश की सुरक्षा देश की हिफाजत विषय पर निबंध लेखन कराया गया।
इस अवसर पर बीएसएफ में आए बच्चों में बेहद उत्साह का माहोल था।
बीएसएफ डोईवाला के कमांडेंट महेश नेगी ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।…