अपराधउत्तराखंडदेहरादून

भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी, मंदिर में किया 5 करोड़ का दान

चमोली: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार की बदरीनाथ धाम में गहरी आस्था है। समय-समय पर वो अपने परिवार संग बदरीनाथ आते रहे हैं।

अंबानी परिवार ने मंदिर समिति को कई बार बड़ा दान भी दिया है, ताकि मंदिर परिसर में सुविधाएं विकसित की जा सकें। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी एक बार फिर बदरीनाथ धाम आए, उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यहां विशेष पूजा अर्चना की। साथ ही मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान किए। मंदिर में पुजारी द्वारा उन्हें विशेष पूजा अर्चना कराई गई। आगे पढ़िए

उद्योगपति मुकेश अंबानी पिछले साल भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए आए थे। उस वक्त उन्होंने मंदिर समिति को करोड़ों का दान दिया था। इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में वीआईपी लोगों को लगातार आवागमन बना हुआ है। श्राद्ध पक्ष में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। मंदिर में दर्शनों के बाद प्रतीक ने ब्रह्मकपाल में अपने पिता स्व. मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया। बुधवार को दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीनारायण का आशीर्वाद लिया था। इस दौरान उन्हें देखने के लिए मंदिर में भीड़ लगी रही। कुछ दिन पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भी बदरीनाथ धाम के दर्शन किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *