भाजपा की सरकार ने जो संकल्प दिए हैं वह सभी संकल्प पूरे होंगे…………….मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को विकास कार्यों के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने जो संकल्प दिए हैं वह सभी संकल्प पूरे होंगे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को पीएम मोदी ने आश्वस्त किया है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का सफर पूरा करेगा और उसके तहत अब तक पिछले 5 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं उत्तराखंड में दी है । इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर विकास के तमाम आयाम को छूने का प्रयास करेगा जिसमें युवाओं को रोजगार, पहाड़ में उद्योग स्थापित होंगे सड़कों का पूरे तरीके से जाल बिछ चुका होगा और इसी को आधार बनाकर प्रधानमंत्री ने अगला दशक उत्तराखंड के संपूर्ण विकास का दशक होने वाला है यह बयान उत्तराखंड में आ कर दिया था जिसके मूल मंत्र में उत्तराखंड सरकार लगातार काम कर रही है।