भीम सिंह रणवीर सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में पहुंचे भाजपा नेता रामशरण नौटियाल
नवीन चकराता पुरोड़ी मे चल रहे भीमसिंह रणवीरसिंह मैमोरियल टूर्नामेंट मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता रामशरण नौटियाल पहुंचे। नौटियाल का ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने नौटियाल से मांग की नवीन चकराता पुरोड़ी की नींव आपके द्धारा रखी गई थी और आज आपके द्धारा ही चुनाव से पहले टाउनशिप फ्लान के लिए दो करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कराई गई आयोजन समिति ने रामशरण नौटियाल से मांग की है कि यमुना नदी से नवीन चकराता पुरोड़ी तक पानी की लाईन सरकार से मंजूर कराएं। रामशरण नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि 1997 मे जब मे देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष था तो मेरे द्धारा नवीन चकराता के लिए भूमि पूजन किया गया था मगर अफसोस उसके बाद मैं किसी पद पर नहीं रहा जिस कारण नवीन चकराता बसाने का मेरा सपना अधूरा रह गया। उन्होंने जनता से इस बात का अफसोस भी जताया कि जिनको आप लोगों ने लगातार इस क्षेत्र से चुनकर कभी विधानसभा कभी जिला पंचायत मे भेजा उनके लिए नवीन चकराता बसाना उनकी कभी प्राथमिकता ही नहीं रहा। उन लोगों को आपके वोट तो चाहिए मगर आपके बच्चों को रोजगार देना कभी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी। नौटियाल नें चुटकी लेते हुए कहा कि उनको आपके बच्चों के रोजगार की चिंता बेशक न हो मगर आप लोग उन्हें बारी- बारी से रोजगार देते रहते है कभी सरकार मे कभी जिला पंचायत में।