भू कानून की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा व्यक्ति
देहरादून के पटेल नगर में बीएसएनएल के टावर पर एक व्यक्ति चढ़ गया। ये व्यक्ति भू कानून की मांग कर रहा है और लगातार ऊपर से परचे फेंक रहा है उनके टावर पर चढ़ने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा है। पुलिस फोर्स अग्निशमन दल की गाड़ी और एंबुलेंस को यहां लगाया गया है।
हालांकि मौके पर पुलिस और प्रशासन तैनात हैं। इस व्यक्ति का नाम सुरेंद्र रावत बताया जा रहा है, सुबह सुरेंद्र रावत यहां पहुंचे और चकमा देकर टावर पर चढ़ गए। करीब 70 से 80 मीटर की ऊंचाई पर वह चढ़े हुए हैं। बीएसएनल के कर्मचारियों का कहना है कि गेट बंद रहता है, लेकिन यह सुरेंद्र रावत गेट को फांद करके यहां पहुंचे हैं,