मंत्री के निर्देश पर अवैध निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सख्त…
मसूरीऔर आस पास के क्षेत्रों में चल रहे अवैध निर्माणों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा नाराजगी जताने के बाद मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है , आज मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी झील के पास अवैध रूप से बन रहे भवन को विभाग के अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए,,
बताते चलें कि इन दिनों मसूरी में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई थी जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा बैठक में अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे कि मसूरी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही अतिक्रमण को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई थी
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अथिशासीअभियंता मनोज जोशी ने बताया कि मसूरी में पर्यटक सीजन के दौरान किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा ,, ,,साथ ही बिना मानचित्र पास किए अवैध निर्माण करने वालों के साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और उनके सीलिंग के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं….