उत्तराखंड

मंदिर में चोरी करने वाला अभियुक्त दानपात्र से चोरी किए गए रुपयों के साथ गिरफ्तार

 

 

*मंदिर में चोरी करने वाला अभियुक्त दानपात्र से चोरी किए गए रुपयों के साथ गिरफ्तार*

 

दिनांक 14-6-22 को वादी पंडित मनोज गोदियाल ने थाने पर आकर तहरीर दी कि बलबीर रोड पर स्थित गौरी शंकर मंदिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह के समय में दानपात्र से दान के करीब ₹3500 चुरा लिए हैं।जिस पर थाना हाजा पर तुरंत मु0अ0सं0-155/22 धारा-380 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत कर मुकदमे के अनावरण हेतु *प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय* द्वारा टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरू की।जिस पर दिनांक 14-6-22 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर क्रॉस रोड के पास से पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा उससे दानपात्र से चोरी किए गए रुपए बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया।अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

*नाम पता अभियुक्त*

अजय कुमार अग्रवाल पुत्र श्याम लाल अग्रवाल निवासी सदर बाजार चकराता थाना चकराता देहरादून उम्र 60 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण*

₹3350

 

*पुलिस टीम*

SI प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर

C 630 गोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *